
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर डिबाई गांव के पास अनूपशहर शाखा नहर में रविवार सुबह करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव तैरता हुआ मिला। शव को देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची सिंभावली थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।
मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज व आसपास के क्षेत्रों से सुराग जुटाने का प्रयास जारी है।