
Related Stories
April 20, 2025
Hapur news – तेज तूफान से गिरे विद्युत पोल, बिजली सप्लाई ठप – पानी को तरसे लोग
हापुड़, शुक्रवार रात को आई तेज आंधी और तूफान ने शहर के न्यू शिवपुरी इलाके में भारी नुकसान पहुंचाया। अनुपम चौक के पास बिजली के दो खंभे गिरने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई, जिससे लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।
तेज तूफान के कारण दो विद्युत पोल गिर गए
रात भर बिजली गुल, मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा
पानी की भारी किल्लत, समरसेबल न चलने से लोग परेशान
लोग बार-बार पूछते रहे: “लाइट कब आएगी?”
नागरिकों ने सभासद मोनू बजरंग और बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार संपर्क किया।
सभासद मोनू बजरंग ने आश्वासन दिया है कि विद्युत खंभों की मरम्मत जल्द कराई जाएगी।
मोहल्ले के लोगों —
वीरेंद्र सर्राफ, सुरेश चंद जैन (पत्रकार), सत्य प्रकाश अरोड़ा (एडवोकेट), चक्रवर्ती गर्ग,
कृष्ण औतार अग्रवाल, विनोद जैन, रवि जैन, विनोद अग्रवाल, तोष कुमार गुप्ता,
सिललू सिंह, दिनेश वर्मा, श्यामवीर सिंह सिरोही (एडवोकेट) — सभी ने मिलकर बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल करने की मांग की है।