
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए देवेंद्र कुमार शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा पुराने हाईवे पर स्थित कनिया वाले मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ था।
देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा निवासी गांव कनिया कल्याणपुर और मनीष पुत्र राजपाल सिंह निवासी फरीदपुर गोसाई अपनी-अपनी बाइक से सोमवार रात करीब 8 बजे जैसे ही कनिया वाले मोड़ पर पहुंचे, दोनों की बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को थाने की गाड़ी से ही सीएचसी हापुड़ भिजवाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
देवेंद्र की टांगों में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी टांगें काटनी पड़ीं। लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका और शुक्रवार रात करीब 12 बजे देवेंद्र ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से गांव में शोक की लहर और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।