
पिलखुवा -शराब का ठेका बंद करने को लेकर महिलाओं ने किया जोरदार हंगामा
पिलखुवा। मंगलवार को गांव गालंद की महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शराब के ठेके बंद करने की मांगों को लेकर जोरदार हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा बूझाकर उन्हें शांत कराया और उच्च अधिकारियों से वार्तालाब करके कार्रवाई का आश्रवासन दिया, तब कहीं जाकर महिलाएं शांत हुई। जानकारी के अनुसार ग्राम गालंद में शनिवार को गांव में स्थित मुख्य मार्ग पर शराब कि दुकानों के बाहर गांव कि दर्जनों महिलाये एकत्रित हुई और शराब की दुकानों को बंद करने की मांगों को लेकर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान शराब की दुकान के संचालकों ने अपनी अपनी दुकानों का शटर भी गिरा दिया , वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं महिलाओं ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर शराब की दुकान खुली हुई है शराब पीने वाले लोग आने जाने वाली महिलाओं को आए दिन परेशान करते हैं और खुले में ही शराब पीते रहते हैं जिससे हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है तथा इन शराबियों के द्वारा शिक्षा प्राप्त करने के लिए आने जाने वाली छात्र-छात्राओं के साथ भी अभ्रदता करते है। जबकि पास में तीन स्कूल भी है। हमारी मांग है कि इन ठेकों को यहां से बंद कराया जाए, इसी दौरान सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिलाओ को समझा बूझाकर उन्हें शांत कराया और उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर महिलाएं शांत हुई और अपने-अपने घर की ओर रवाना हो गई।
[banner id="981"]