
हापुड़-बाबूगढ़ छावनी में अमन-चैन के साथ अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़
गुलफाम सैफी, संवाददाता
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आरिफपुर सरावनी ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ बड़े ही अमन और सौहार्द के साथ अदा की गई। नमाज के दौरान थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने सतर्कता से निगरानी बनाए रखी, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।
इस दौरान प्रशासन के आदेशों और नियमों का पूर्ण पालन किया गया, और किसी भी व्यक्ति ने रोड पर नमाज अदा नहीं की। मस्जिद के मौलाना के नेतृत्व में सभी ने देश में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की दुआ की।
नमाज संपन्न होने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और पूरे क्षेत्र में शांति व सद्भावना के साथ त्यौहार का जश्न मनाया गया।