
Related Stories
April 3, 2025
सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड़ पुलिस चौकी पर एक महिला मदद मांगने के बहाने आई और मौका पाकर ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड का पर्स चुरा ले गई।
महिला ने अपने परिजनों से बात करने के लिए मोबाइल मांगा, जिसे होमगार्ड मंजू शर्मा (निवासी ब्रजघाट) ने उसे दे दिया। ठग महिला मोबाइल लौटाकर चली गई, लेकिन चौकी में रखा पर्स लेकर फरार हो गई।
पर्स में आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज और ₹700 नकद थे। पुलिस व साइबर क्राइम टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसओ सुमित तोमर ने बताया कि ठगी करने वाली महिला द्वारा किए गए कॉल की डिटेल निकाली जा रही है ताकि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सके।