
Hapur news -मां चंडी जी पालकी का हुआ भव्य स्वागत
हापुड़। नवरात्रों के प्रथम दिन रविवार को हापुड़ भक्ति रस में डूबा नजर आया। मां दुर्गा के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। मां आध्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में श्री चंडी जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
समिति के संस्थापक रवींद्र पोपट और मां चंडी भक्तों ने रविवार भोर में चंडी मंदिर परिसर में पालकी को भव्य रूप से सजाया और विधिवत पूजन कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पालकी को कंधों पर उठाकर भजनों के साथ नृत्य करते हुए यात्रा प्रारंभ की।
पालकी मां पथवारी मंदिर, रेलवे रोड, संजय विहार कॉलोनी होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर पालकी का स्वागत किया और मां चंडी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शोभायात्रा के दौरान नगर भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने जय माता दी के गगनभेदी जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजन-कीर्तन और मां की आराधना से पूरा वातावरण दिव्यता से भर उठा।