HAPUR -हापुड़ के तीन गांवों में दस करोड़ रुपये से बनेंगे ओवरहेड टैंक
HAPUR – Overhead tanks will be built in three villages of Hapur with ten crore rupees
हापुड़। जलशक्ति मिशन के अंतर्गत हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के तीन गांवों में दस करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे हजारों ग्रामीणों को शुद्ध जल मिल सकेगा।
जल जीवन मिशन व जिला पेयजल व स्वच्छता मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराना है। जिले के अनेक गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कार्य चल भी रहा है। इसके लिए शासन से निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में अब हापुड़ ब्लॉक के गांव असौड़ा व गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव खगोई व सिकंदरपुर में भी ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने पर तीन गांवों में ओवरहेड टैंक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ओवरहेड टैंक पर पंप संचालन के ग्रामीणों को बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि पंप सोलर ऊर्जा द्वारा संचालित होंगें। इनके निर्माण से ग्रामीणों को शुद्ध जल मिल सकेगा।
अधिशासी अभियंता विनय रावत ने बताया
जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय रावत ने बताया कि तीनों गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, इनके निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
[banner id="981"]