
प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाला फौजी गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने एक प्रेम प्रसंग में हत्या के प्रयास के आरोपी बीएसएफ जवान भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, पुलिस को बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी कि अल्लाबख्शपुर-मीरा रेती मार्ग पर एक युवती घायल अवस्था में मिली है। पीड़िता, जो मेघालय की रहने वाली है और नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है, ने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात छह महीने पहले जम्मू-कश्मीर में हुई थी।
आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। 25 मार्च को वह युवती को मेघालय से गाजियाबाद लाया और गढ़मुक्तेश्वर के एक होटल में ठहराया। जब युवती ने शादी का दबाव डाला और बताया कि वह तीन महीने की गर्भवती है, तो आरोपी घबरा गया। वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और पत्थर से सिर पर वार कर हत्या का प्रयास किया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को ब्रजघाट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी बीएसएफ में तैनात है और छुट्टी पर घर आया हुआ था।