
Hapur news -खेत पर गए तीन भाइयों पर हमला, एक की मौत
हापुड़: जिले के खैरपुर गांव निवासी राहुल (30) पर सिसौना गांव के दबंगों ने सोमवार शाम खेत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल अपने चचेरे भाइयों रजत और शुभम के साथ बाइक से खेत पर गया था, जहां आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में रजत और शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।