
हापुड़ जनपद के थाना देहात और हाफिजपुर क्षेत्र में दो किशोरियों के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें किशोरियों को जल्द से जल्द बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई हैं।
पहला मामला थाना देहात क्षेत्र का है, जहां 21 मार्च को 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके भाई ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुलंदशहर के सैनियों की धर्मशाला, गुलावठी रोड निवासी प्रिंस उसकी बहन को अपहरण कर ले गया।
दूसरा मामला हाफिजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक और किशोरी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही किशोरियों की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।