
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला साकेत निवासी कविता ने रोहताश, उसकी पत्नी रजनी और रीनू (गांव अयादनगर निवासी) पर चार लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी दंपति रीनू के बेटे के इलाज के लिए पांच लाख रुपये की जरूरत बताकर उनके पास आए थे। इसके बदले 100 गज के प्लॉट का बैनामा करने का झांसा दिया। 31 नवंबर 2022 को इकरारनामा रजिस्ट्री कराई गई, लेकिन तय समय पर न तो प्लॉट दिया गया और न ही पैसे लौटाए गए।
जब कविता ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ब्याज समेत पैसे लौटाने या प्लॉट बैनामे की बात करने लगे। अब न पैसे लौटा रहे हैं, न ही प्लॉट दे रहे हैं। आरोपियों के भाई ने जान से मारने की धमकी भी दी।