
Hapur news-बैंक कर्मचारी बनकर साइबर ठगों ने युवती के खाते से उड़ाए 11 हजार रुपये
सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा में साइबर ठगों ने एक युवती को बैंक कर्मचारी बनकर झांसे में लिया और उसके खाते से ₹11,000 उड़ा लिए।
पीड़िता आईशा को ठगों ने कॉल कर बताया कि उसके खाते से ₹590 कट गए हैं और राशि वापस पाने के लिए उसे डेबिट कार्ड नंबर व ओटीपी साझा करना होगा। झांसे में आकर युवती ने जानकारी दे दी, जिसके तुरंत बाद खाते से पैसे निकल गए। जब उसने कॉल बैक करने की कोशिश की, तो नंबर बंद मिले, तब जाकर ठगी का एहसास हुआ।
सावधानी बरतें: बैंक कभी भी फोन पर डेबिट कार्ड नंबर या ओटीपी नहीं मांगता।
अज्ञात कॉल्स पर वित्तीय जानकारी साझा न करें।
ठगी होने पर तुरंत साइबर सेल या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें।
पुलिस को शिकायत दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है।