
बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के छोटे वास गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक पर उसके साले ने जानलेवा हमला कर दिया।
घायल युवक की पत्नी ने मायके फोन कर अपने भाई से पति की शिकायत की थी। बहन की बात सुनकर गुस्से में आग-बबूला हुआ भाई सुबह होते ही अपनी बहन की ससुराल पहुंचा और धारदार हथियार से अपने बहनोई पर हमला कर दिया।
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी दी। हालांकि, अहमदगढ़ थाना पुलिस इस घटना से अंजान बनी रही।
इस हमले के बाद गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।