
Hapur news-कार में तोड़फोड़ व चालक से मारपीट, चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर निवासी मोनू के साथ होली के दिन मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। मोनू ने बताया कि वह दुल्हेंडी के अवसर पर जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव भैसोड़ा में अपने दोस्त के घर होली खेलने गया था। शाम को जब वह अपनी कार से वापस लौट रहा था, तो राजपुर गांव के कट के पास कुछ युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली।
आरोप है कि गांव के ही वुरुसलीन, देवेंद्र, गांव सलोनी निवासी राहुल और उनके एक अन्य साथी ने गाड़ी रुकवाकर उसके साथ अभद्रता की। आरोपियों ने कार का शीशा तोड़ दिया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने मोनू की जेब से 15 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।
मोनू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।