
हापुड़, 12 मार्च 2025: श्री चंडी धाम में मंगलवार रात होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की उमंग, भक्ति और आस्था के रंग नजर आए। चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की।
मंदिर में कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं और मंगलवार शाम श्रद्धालु जैसे ही पहुंचे, माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। चंडी मैया के जयकारों से मंदिर गूंज उठा।
भजनों की गूंज पर श्रद्धालु झूम उठे।
फूलों व गुलाल की होली खेली गई।
एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
होली महोत्सव को लेकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। भक्तों ने चंडी मैया का गुणगान करते हुए होली के गीतों पर उत्साह के साथ नृत्य किया।