Hapur news-राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,37,876 मामलों का निस्तारण, 15 जोड़े आपसी सहमति से

Hapur news-राष्ट्रीय लोक अदालत में 1,37,876 मामलों का निस्तारण, 15 जोड़े आपसी सहमति से साथ रहने को राजी
हापुड़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन माननीय डॉ. न्यायमूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया गया। इस अवसर पर माननीय डॉ. विदुषी सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय हापुड़, श्री गुरप्रीत सिंह बावा, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़, श्री विपिन कुमार, अपर जिला जज प्रथम, हापुड़ और श्री हनी गोयल, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत सहित न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
1,37,876 मामलों का निस्तारण
लोक अदालत के दौरान विभिन्न प्रकार के 1,37,876 मामलों का निस्तारण किया गया। इनमें बैंक ऋण वसूली, बिजली बिल, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक विवाद, भूमि विवाद, किरायेदारी, श्रम विवाद, चेक बाउंस, आपराधिक शमनीय मामले सहित अन्य मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।
15 जोड़े आपसी सहमति से साथ रहने को राजी
परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक विवादों के 15 मामलों में पति-पत्नी को आपसी सहमति से साथ रहने के लिए राजी किया गया, जिससे टूटने के कगार पर खड़े कई परिवारों को एक नई राह मिली।
विवादों के निपटारे से लोगों के चेहरे खिले
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों के त्वरित समाधान से वादकारियों के चेहरे पर राहत और खुशी दिखाई दी। अदालत में आए लोगों ने बताया कि उन्हें वर्षों से लंबित मामलों में जल्द न्याय मिला, जिससे समय और धन दोनों की बचत हुई।
अध्यक्षीय संबोधन में दिए गए प्रेरणादायक विचार
माननीय डॉ. न्यायमूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाना है। इससे अदालतों में लंबित मामलों का बोझ कम होता है और लोगों को सुलह-समझौते के आधार पर न्याय मिलता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अधिवक्ता संघ, पैरालीगल वालंटियर्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। जनपद हापुड़ में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत से हजारों लोगों को न्याय मिलने के साथ-साथ आपसी सहमति से कई विवादों का समाधान हुआ।