
नेत्र दान से दो की जिंदगी रोशन कर गए रघुवीर सिंह आर्य
Raghuveer Singh Arya brightened the lives of two people by donating his eyes
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में आर्य समाज मंदिर के पूर्व मंत्री व
समाजसेवी 86 वर्षीय रघुवीर सिंह आर्य का निधन हो गया। निधन के पश्चात उनके नेत्रदान किए गए। उनके पुत्र संजीव कुमार आर्य ने बताया कि उनके पिता की आंखों से दो लोगों की जिंदगी को रोशनी मिलेगी। इस संबंध में आर्य समाज मंदिर पिलखुवा के मंत्री रविंद्र उत्साही ने काफी प्रयास किया जिन्होंने मेरठ मेडिकल के चिकित्सकों को मामले की जानकारी देकर नेत्रदान की प्रक्रिया कराई और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
[banner id="981"]