एसपी और अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने वाले दरोगा का रुका तबादला
Transfer of inspector stopped for abusing with SP and officers
हापुड़। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार सुबह एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता करने वाले दरोगा विजय राठी का सीतापुर स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। हालांकि उसे अस्थाई रूप से सीतापुर संबद्ध रखा गया है। इस निर्णय से आशंका है कि मामले में सियासत हावी है और इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों को बैक फुट पर भेजा गया है।
लापरवाही में निलंबित दारोगा विजय राठी का पिछले शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस लाइन में अधिकारियों से विवाद हो गया था। दरअसल, 18 मई को दारोगा की गैरहाजिरी अंकित की गई थी, लेकिन उसका आरोप था कि वह हाजिर हुआ था और उसे षड़यंत्र के तहत गैरहाजिर दिखाया गया था। 19 मई की सुबह दारोगा पुलिस लाइन में हो रही परेड में पहुंच गया था। गैर हाजिरी दर्ज होने की दशा में दरोगा को टोली से अलग खड़ा कर दिया गया था। इस दौरान दारोगा एसपी अभिषेक वर्मा, सीओ लाइन व प्रतिसार निरीक्षक के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई पर उतारू हो गया था। मामले में प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसके बाद उसे कोतवाली से जमानत दे दी गई थी।
इसके अलावा एसपी की रिपोर्ट पर दरोगा विजय राठी का सीतापुर स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन वह रिलीव नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार को उसके स्थानांतरण के निरस्तीकरण के आदेश आ गए। एएसपी मुकेश चंद मिश्रा का कहना है कि मुख्यालय के आदेश के पर दारोगा विजय राठी का जिला सीतापुर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल वह अस्थाई रूप से सीतापुर संबंद्ध रहेगा।