

महाकुंभ के पवित्र अवसर पर राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत के दिग्गजों के अलावा पूर्वांचल और बिहार के कई बाहुबली भी संगम पर पहुंचे और पुण्य की डुबकी लगाई। सियासत के बाहुबली जैसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, रामू द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह, अभय सिंह और बिहार के कई अन्य नेता भी महाकुंभ में शामिल हुए।
इन बाहुबली नेताओं ने संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य माना और इस दौरान अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। खासकर बाहुबलियों का संगम स्थल पर आने का तरीका चर्चा का विषय बन गया। कुछ तो हेलिकॉप्टर से पहुंचे, जबकि उनकी गाड़ियों का काफिला पांटून पुल से गुजरा, जिसे देखकर अन्य श्रद्धालु हैरान रह गए।
महाकुंभ में इन नेताओं ने साधु-संतों से आशीर्वाद भी लिया। लाव-लश्कर के साथ पहुंचे इन नेताओं ने संतों के शिविर में जाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और तस्वीरें खिंचवाईं, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हालांकि, जबकि आम जनता जाम और यातायात की परेशानी से जूझ रही थी, इन बाहुबली नेताओं की गाड़ियों को किसी ने भी नहीं रोका।
मौनी अमावस्या पर हुआ एक बाहुबली घायल: सूत्रों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन एक बाहुबली श्रद्धालुओं की भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण घायल हो गए। इसके बावजूद उनका सुरक्षा दल तैनात था और वे एक संत के शिविर में ठहरे थे।
अतीक गैंग का खात्मा: महाकुंभ 2025 के इस साल का महत्त्व इसलिए और बढ़ गया है क्योंकि अतीक गैंग का खात्मा होने के बाद संगम क्षेत्र में अब कोई भी ऐसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं, जो पहले उसकी पकड़ में होती थीं। महाकुंभ में अतीक के गुर्गे न तो दिखाई दिए और न ही किसी ने प्रशासन को धमकी दी।
महाकुंभ 2025 इस बार खासा विशिष्ट है, क्योंकि यह धर्म, राजनीति, और समाज के विभिन्न पहलुओं का संगम बन चुका है, जिसमें बाहुबली भी पुण्य के लिए भागीदारी निभा रहे हैं।