
वसीम खान की रिपोर्ट
संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की उपलब्धियां व सुविधाओं के विषय में जानकारी दी
संतोष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पिछले 30 वर्षों से क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के द्वारा न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा :डॉ.श्वेता चौधरी
पिलखुवा। नेशनल हाईवे पर संतोष हॉस्पिटल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की उपलब्धियां व सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई, और अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत होने वाले इलाज के विषय में आई.एस.आर हेड डॉ.श्वेता चौधरी ने विस्तार से बताया,संतोष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पिछले 30 वर्षों से क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के द्वारा न्यूनतम दरों पर इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है ,
सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की विस्तार से चर्चा की ,और विभिन्न विभाग कार्डियोलॉजी ,नेफ्रोलॉजी गैस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी , न्यूरोसर्जरी, पलमोनरी डिपार्मेंट,के विषय में जानकारी देते हुए कहां की दिल्ली एन.सी.आर. में सबसे कम दरों पर संतोष हॉस्पिटल स्वास्थ्य संबंधि सभी सेवाएं प्रदान करा रहा है ,और क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है ।
डॉ.रति अग्रवाल न्यूरोसर्जन ओर डॉ.महेंद्रन पलमोनरी डिपार्मेंट। से अपने विभागीय संबंधित बीमारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और संदेश दिया बीमारी का समय से इलाज करना चाहिए नहीं तो बीमारियां गंभीर और जानलेवा हो जाती है ,समय से बीमारी का इलाज और सही जानकारी जरूरी है।आई.एस.आर हेड डॉ. श्वेता चौधरी ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है, जो अपने मरीज को उच्च गुणवत्ता की सुविधा प्रदान करता है और संतोष हॉस्पिटल शहर के साथ-साथ गांवो में भी सफलतापूर्वक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है, और चिकित्सा क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हुआ है, अस्पताल में 24*7 ब्लड बैंक इमरजेंसी ,लैब, रेडियोलॉजी की सुविधा प्रदान कर रहा है।नवोदय युवा समिति व आध्या सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने न्यूरोसर्जन डॉ. रति अग्रवाल और डॉ.महिंद्रन पलमोनरी डिपार्मेंट आई.एस.आर हेड डॉ.श्वेता चौधरी संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया व चिकित्सा सेवा के लिए प्रशंसा की और संतोष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं संतोष ग्रुप के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रेस वार्ता में संतोष हॉस्पिटल से आई.एस.आर हेड डॉ. श्वेता चौधरी मार्केटिंग, गुरदीप तेवतिया ,सुमित कुमार, मनीष कुमार, उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता सभासद प्रदीप चौधरी, अमर तोमर, आदि मौजूद रहे
[banner id="981"]