
एडीजी की माता का निधन, ब्रजघाट पर हुआ अंतिम संस्कार
ADG’s mother passes away, last rites performed at Brajghat
अनुराधा देवी का मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। जसवंत राय अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली जिनका अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में किया गया। ध्रुवकांत ठाकुर मेरठ जोन के एडीजी हैं जो मूल रूप से बिहार के मादीपुर के रहने वाले हैं जिनकी माता अनुराधा देवी कई दिनों से बीमार चल रही थी जिनका निधन हो गया। उनका ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार किया गया।