
मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब पीने के दौरान साथी ने दिया था वारदात को अंजाम
Police revealed the Munna murder case, his friend committed the crime while drinking alcohol
हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में 31 जनवरी को हुई मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। आरोपी ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मुन्ना की हत्या की थी। आरोपी कमरुद्दीन उर्फ कम्मू ने पुलिस के सामने कबूल किया कि मुन्ना से शराब पीते समय कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर मुन्ना को गला दबा कर मार डाला।
आरोपी ने बताया कि वह बेलदारी का काम करता था और मुन्ना से उसकी मुलाकात चमड़ा पैठ पर हुई थी, जहां दोनों कभी-कभी शराब पीते थे। कुछ महीनों पहले मुन्ना से उसकी हाथापाई भी हुई थी, जिससे उसे बेज्जती का एहसास हुआ। 30 जनवरी को दोनों फिर से मिले और चितौली रोड पर शराब पीने गए, जहां कहासुनी के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर मुन्ना की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को रामपुर रोड नाले के पास से गिरफ्तार किया और वारदात में इस्तेमाल रस्सी का टुकड़ा भी बरामद किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।