पटना जंक्शन के पास पानी बेचने वाला, करता था लड़कियों का अपहरण
Water seller near Patna Junction used to kidnap girls
Crime News- जहानाबाद के मखदुमपुर टेहटा ओपी इलाके से एक नाबालिग लड़की काे अगवा कर हरियाणा में बेचने के मामले में फरार आरोपित संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार को पुलिस ने पटना जंक्शन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
संजय राजापुर पुल के पास रह का पानी की बोतल बेचने का काम करता था. हालांकि, यह मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है.
पकड़ा गया आरोपित संजय कुमार अकेला इस धंधे में नहीं था. इसके गिरोह के आठ सदस्यों को जहानाबाद पुलिस ने पिछले साल जून माह में गिरफ्तार किया था. लेकिन यह फरार चल रहा था. गिरोह को नालंदा , यूपी व हरियाणा के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था. इन लोगों से ही पूछताछ में संजय कुमार का नाम सामने आया था.
पटना जंक्शन इलाके में पानी बेचने का काम करता
Used to sell water in Patna Junction area
इसी बीच जहानाबाद पुलिस को जानकारी मिली कि वह पटना जंक्शन इलाके में पानी बेचने का काम करता है. इसके बाद पुलिस टीम पटना पहुंची और कोतवाली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.बता दें कि लड़कियों को अगवा करके उसकी खरीद-बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ था.
अगवा की गयी लड़कियों को बेहोश करता था.
बरामद युवती ने बताया था
इस गैंग के मुख्य सरगना, एक महिला और झोलाछाप डॉक्टर समेत कुल आठ सदस्यों को गिरफ्तार पिछले साल जून महीने में किया गया था. जहानाबाद में मखदुमपुर के एक गांव में एक युवती की बरामदगी हुई थी जिसके बाद इसका खुलासा हुआ था. इस गैंग में नालंदा के एक झोला छाप डॉक्टर का यह काम था कि वह नशीली दवा पिलाकर अगवा की गयी लड़कियों को बेहोश करता था.
बरामद युवती ने बताया था
The recovered girl had told
मखदुमपुर के गांव से बरामद युवती ने बताया था कि इस गिरोह के लोगों ने उसे पटना जंक्शन से एक महिला के हाथों अगवा कराया और हरियाणा में उसे बेच दिया था. झोलाछाप डॉक्टर ने बेहोश किया और उसके बाद उसे बेचा गया. अगर युवती गर्भवती हो जाती तो डॉक्टर गर्भपात भी करा देता था. मुख्य सरगना अजय यादव को नालंदा से दो लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. झोलाछाप डॉक्टर की भी गिरफ्तारी की गयी थी.
[banner id="981"]