हापुड़ में 15 दिनों में बनेंगे 1.30 लाख आयुष्मान कार्ड
1.30 lakh Ayushman cards will be made in Hapur in 15 days
हापुड़ जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पखवाड़ा शुरू हो गया है। इस पखवाड़े के तहत एक लाख 30 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आगामी 15 दिन जिले में कार्ड बनाने के लिए अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से अल्टीमेटम आ चुका है।
आयुष्मान के कार्ड से 5 लाख तक के उपचार की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। पैनल से जुड़े अस्पतालों में मुफ्त उपचार कराया जा सकता है। पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में स्वास्थ्य टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पखवाड़ा शुरू हो गया है। पखवाड़े के पहले दिन जिले भर में 156 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लगे कैंपों का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पखवाड़ा शुरू हो गया है। पखवाड़े के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 17 हजार और अर्बन क्षेत्र में 13 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आशा, एएनएम और सीएचओ कैंप लगाकर कार्ड बनाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दौरा कर व्यवस्था की जांच पड़ताल के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की जा रही है।
[banner id="981"]