Mahakumbh – उत्तराखंड नहीं, यूपी के इस जिले की रहने वाली हैं हर्षा रिछारिया, कुंभनगरी में इसलिए छिड़ा था विवाद
Mahakumbh – Harsha Richaria is not from Uttarakhand, but from this district of UP, this is why there was a controversy in Kumbhnagari
हाल ही में सोशल मीडिया पर विवादों में रहीं हर्षा रिछारिया मूल रूप से झांसी के मऊरानीपुर कस्बे की रहने वाली हैं। वह भगवा वस्त्रों में अखाड़ों के साथ स्नान करने के बाद कुंभ नगरी में विवाद की वजह बन गई थीं।
हर्षा रिछारिया की जानकारी:
हर्षा रिछारिया का जन्म झांसी के मऊरानीपुर में हुआ था।
बाद में उनका परिवार भोपाल चला गया, लेकिन फिलहाल वह उत्तराखंड में रहती हैं।
हर्षा सोशल मीडिया पर यू-ट्यूबर हैं।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से उन्होंने गुरु दीक्षा ली थी।
मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों के अमृत स्नान के दौरान भगवा वस्त्र पहनकर गंगा में डुबकी लगाई थी।
विवाद की वजह:
हर्षा रिछारिया के भगवा वस्त्र पहनकर स्नान करने को लेकर कुंभ नगरी में विवाद शुरू हो गया था।
ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया।
शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने भी इस पर विरोध जताया था।
संतों के विरोध की वजह से सोशल मीडिया पर भी विवाद ने तूल पकड़ लिया।
हर्षा का बयान:
बृहस्पतिवार रात इन सब विवादों पर दुख जताते हुए हर्षा ने कुंभ नगरी को छोड़ने का एलान कर दिया था।