*जनपद हापुड़।*
प्रवीण कुमार की रिपोर्ट
Hapur hulchul News
राजकीय हाई स्कूल सिंभावली में चुप्पी तोड़ो अभियान का किया गया शुभारंभ
राजकीय हाई स्कूल सिम्भावली में हुआ चुप्पी तोड़ो अभियान का शुभारंभ मासिक धर्म और स्वच्छता को लेकर किया जागरूक,छात्राओं को वितरित किए सैनिटरी पैड। आपको बता दें हापुड़ एम्बार्क केयर फाउंडेशन और सूथ हेल्थकेयर के तत्वावधान में चुप्पी तोड़ो परिवर्तन अभियान का राजकीय हाईस्कूल सिंभावली में हुआ शुभारंभ और कंपोज़िट स्कूल हिम्मतपुर में प्रधानचार्या श्रीमती शैलजा कुमारी ने किया जिसमें 200 छात्राओं ने भाग लिया।अम्बर केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष व ऑस्कर विजेता सुमन व साँची के द्वारा स्वच्छता से संबंधित,संतुलित आहार, व्यायाम और अवधि के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने पीरियड्स के बारे में कई मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ा। उन्होंने लड़कियों/महिलाओं को चुप्पी तोड़ने और पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और गर्व की बात है न कि शर्म की।ईसीएफ और परिवर्तन की टीम ने अपरंपरागत तरीके से मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की। सत्र में टीम ने अंत में सूथ हेल्थकेयर द्वारा मुफ्त परी सैनिटरी पैड वितरित किए। इस कार्यक्रम में ऑस्कर अवार्ड विनर श्रीमती सुमन,परी सनेटरी पैड से सीनियर एक्सीक्यूटिव साँची, ई सी एफ के मेंटोर आर. के, प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा, नीरज सिंह,कमलेश ,सीमा सिंह ,प्रेमलता ,मोहिनी सिंह रंजन यादव, मयंक, योगेश, भुवन, सौरभ आदि मौजूद रहे।