
Hapur news-गढ अवैध खनन में लिप्त चार डंपर व पोकलेन पकड़े
Hapur news-Garh: Four dumpers and poklane involved in illegal mining caught
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हशूपुर में अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद एसडीएम साक्षी शर्मा और गढ़ पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान चार डंपर और एक पोकलेन मशीन को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। इन वाहनों और मशीनों को पुलिस ने थाने में लाकर खड़ा कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
4o mini