बुलंदशहर ब्रेकिंग
रिपोर्ट जावेद खान
बुलंदशहर: जिला कारागार में शौचालय में फंदे पर झूलता मिला बन्दी संदीप
प्रेमिका की हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद था संदीप।
अप्रैल माह में बुलंदशहर जिला कारागार भेजा गया था बन्दी संदीप।
जेल में परेशान रहता था बन्दी संदीप, जांच में पता चला संदीप बैरक के अन्य बंदियों से खुद बताता था बेकसूर।
शौचालय के गेट को तोड़कर जेल प्रशासन ने बाहर निकाला बन्दी और जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
चिकित्सकों ने बन्दी को किया मृत घोषित।
बुलंदशहर के थाना छतारी के गाव कमोना का रहने वाला था संदीप।
[banner id="981"]