
UP news- संबंधों की मर्यादा टूटी रोज होती थी हैवानियत, घर से बाहर नहीं आती थीं सिसकियां ये है नाबालिग की दास्तां
पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पिता, बाबा और चाचा उसकी मां का शारीरिक शोषण करते थे। इसके चलते कुछ समय पहले मां उसे साथ लेकर दिल्ली चली गई थी। कुछ समय पहले पिता और चाचा दिल्ली पहुंचकर उसे अपने साथ गांव ले आए। आरोप है कि करीब एक साल से अक्सर बाबा खेत में, चाचा कमरे में अकेला पाकर और पिता ने हाथ-पैर बांधकर जबरन उससे दरिंदगी शुरू कर दी।
बच्चों की परवरिश में परिजनों का अहम योगदान होता है। सामाजिक संबंधों के ताने-बाने में बाबा का दुलार, पिता की ममता और चाचा के लाड़ से बच्चों का बचपन निखरता है, लेकिन बिधूना में नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटना ने संबंधों की मर्यादा तोड़ दी। आरोपियों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। यह खबर मन व्यथित करने वाली रही।
12 साल की नाबालिग गर्भ से हो गई। इसके लिए परिजनों पर आरोप है। बाबा, पापा और चाचा ने ही नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया। लगातार शोषण कर रहे थे। परिवार के संबंधों की मर्यादा टूटी। हैवानियत की हदें भी पार हो गई। पढ़ने, लिखने और खेलने वाले दिनों में मासूम बार-बार दुष्कर्म की हैवानियत से गुजर रही थी।
[banner id="981"]