Meerut news- बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर किसानों ने घेरा मेडा दफ्तर, धरने पर बैठे
Meerut news- बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर किसानों ने घेरा मेडा दफ्तर, धरने पर बैठे, अफसरों पर ये है आरोप
मेरठ में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर तीन योजनाओं के किसान सोमवार को मेडा (मेरठ विकास प्राधिकरण) दफ्तर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। किसान अफसरों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों ने लोहियानगर, वेदव्यासपुरी और गंगानगर के रहने वाले किसानों ने भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर भाजपा और किसान यूनियन के झंडे लगाकर मेडा दफ्तर का घेराव किया।
किसानों का कहना था कि उन्हें पहले सवा करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया था, लेकिन अब वे चाहते हैं कि बढ़े हुए प्रतिकर की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर अफसरों पर आरोप लगाए।
इसके बाद, किसान मेडा परिसर की पार्किंग में बने पार्क में दरी और गद्दे बिछाकर धरने पर बैठ गए और ट्रैक्टर भी वहां खड़े कर दिए। किसानों के प्रदर्शन में महिलाओं की भी बड़ी संख्या मौजूद थी।
इससे पहले 2 दिसंबर को किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया था, जिसमें उन्हें प्लॉट या बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के दो विकल्प दिए गए थे। सोमवार को किसान इन्हीं विकल्पों पर चर्चा करने और अपने मुद्दे को लेकर मेडा दफ्तर पहुंचे थे।