विद्यार्थियों को कराई जाए कचरा पृथक्करण एवं निस्तारण की पढ़ाई
गाजियाबाद। स्कूलों में छात्रों को कचरा पृथक्करण और निस्तारण से संबंधित पढ़ाई कराने के निर्देश नगर आयुक्त ने स्कूल प्रबंधन को दिए हैं। बुधवार को शहर के 24 स्कूल के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिए गए।
शहर की स्वच्छता को बेहतर करने के लिए नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्य से की विशेष बैठक में नगर निगम के स्कूल सहित अन्य प्राइवेट एवं संस्थाओं के स्कूल प्रबंधक उपस्थित रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई 𝔩
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि सभी स्कूलों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाए जाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। विद्यार्थियों को कचरा निस्तारण की पढ़ाई कराई जाएगी, जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए पाठ्यक्रम तैयार हो रहा है। साथ ही किस प्रकार कचरे का निस्तारण किया जाना है इसको भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। स्कूलों में प्रतियोगिताएं कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के साथ-साथ शहर निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की तैयारी भी चल रही है। निगम स्कूल के विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता की लहर शहर में चलाएगा। इसमें विद्यार्थियों को समर वेकेशन के दौरान होमवर्क के रूप में भी कचरा निस्तारण संबंधित कार्य दिए जाने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि 14 मई को आरडीसी फ्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें विद्यालयों के इच्छुक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे और कचरा निस्तारण हेतु वॉल पेंटिंग करेंगे इसके लिए सभी संबंधित स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है 𝔩
निगम सीमा में चल रहे स्कूलों में कचरा पृथक्करण, कचरा निस्तारण की शिक्षा के लिए सिलेबस तैयार किए जाने का निर्देश नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। छात्रों को बताया जाएगा कि कचरा का किस प्रकार सृजन होता है, किस प्रकार निस्तारण किया जाना है, कचरे का अलग-अलग रखे जाने से क्या लाभ है। स्कूल प्रबंधकों ने भी स्वच्छता के प्रति अपना हाथ बढ़ाया, बैठक में इंग्राहम स्कूल, वनस्थली स्कूल, अर्वाचीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा, सिल्वर लाइन स्कूल विजय नगर, प्रधान रामपाल सिंह स्कूल विजयनगर व अन्य शहर के स्कूल के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य उपस्थित रहे 𝔩