गाजियाबाद के लोनी में निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी और बसपा समर्थकों के बीच हुई झड़प
उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। कई सेंटरों से ईवीएम खराब और नोकझोंक की खबरे सामने आ रही हैं तो कहीं पर मतदान के लिए कम लोग पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में लोनी इलाके में मतदान के दौरान बीजेपी और बसपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई है। लोनी इंटर कॉलेज बूथ में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी मेहरीन अली के पति असद अली मुखिया के साथ नोकझोंक हुई। बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया भाजपा विधायक वोट डालने नहीं दे रहे हैं। वहीं लोनी विधायक ने कहा कि प्रत्याशी जबरन बूथ के अंदर घुस रहे हैं। हालांकि, बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया।
झड़प के मामले पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यहां पर 20 हजार से ज्यादा फर्जी वोट हैं। दिल्ली से आकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। इसके बारे में हमने प्रशासन को बताया था। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। रात के समय कुछ गाड़ियों में भरकर महिलाएं आई थीं। अलग अलग घरों में रुकी है। बीएसपी प्रत्याशी का पति अशद अली एक अपराधी है। बूथ पर बुर्का पहने महिला को लेकर सीधे अंदर घुस गया। लेकिन समय रहते मैं यहां पहुंच गया। अगर प्रशासन कुछ नहीं करेगा तो हमें कुछ करना ही पड़ेगा।
वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा में वनस्थली पब्लिक स्कूल पर प्रख्यात कवि कुमार विश्वास पहुंचे और मतदान किया। गाजियाबाद नगर निकाय चुनाव में अभी तक सबसे कम मतदान प्रतिशत होने के बाद प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने की चिंता व्यक्त। कुमार विश्वास ने वोट डालने के बाद कहा कि निकाय चुनाव और राष्ट्रीय चुनाव में अंतर है।
उन्होंने आगे कहा कि निकाय चुनाव में जनता अपने मेयर-पार्षद से सवाल करती है। जनता का सीधा संबंध अपने इलाके की समस्याओं से होता है। जिसका समाधान निकालने की जिम्मेदारी मेयर-पार्षद की होती है। स्थानीय मुद्दों पर कितना काम हुआ है। मैं स्थानीय मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत का प्रयोग करें। अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा अवसर ये है। हम सभी सोचते हैं कि एक वोट से क्या होगा। लेकिन मुझमें और राष्ट्रपति में एक चीज का अंतर है और वो है कि हम दोनों को ही एक ही वोट डालने का अधिकार प्राप्त है। आप अपने वोट की ताकत को समझिए।