मुख्यमंत्री योगी हापुड़ में बोले- आज यूपी में कर्फ्यू नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा निकलती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने 3 नगर पालिका और एक नगर पंचायत के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की। सीएम शुक्रवार को दोपहर एसएसवी डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां से 100 मीटर दूरी पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया । जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
सीएम ने कहा कि हमने गरीबों के लिए मकान बनवाए। काेराेना काल में गरीबों को फ्री में राशन दिया है। आज यहां कर्फ्यू नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा निकलती है। वो भी शानदार तरीके से। हमारी सरकार आने के बाद प्रदेश में दंगा नहीं हुआ। प्रदेश की जनता आज सुरक्षित है।
6 सालों में लोगों की धारणा बदली है। यहां का नौजवान पहले अपनी पहचान छिपाता था, आज सीना तानकर बताता है कि मैं उत्तरप्रदेश से हूं। 25 करोड़ की आबादी को उत्तरप्रदेश जोड़ता है तो कोरोना काल में 40 लाख कामगारों को हमने प्रदेश से जोड़ दिया।
सीएम ने आगे कहा कि हमने नौजवानों के हाथों में तमंचा नहीं टेबलेट दिया है। 2 करोड़ युवाओं को उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा है। 2017 से पहले व्यापारी रंगदारी देता था। आज माफिया जान की भीख मांगकर, सिर झुकाकर और तख्ती लटकाकर चलता है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ भी हापुड़ को मिलेगा।
सीएम ने आगे बताया, लोग कह रहे थे चुनाव आ रहे हैं कोरोना फिर आ जाएगा। तब मैंने उनसे कहा था कोरोना यहां कुछ नहीं कर पाएगा। हमने उसको कैद कर दिया है। डंबल इंजन की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। 2017 से पहले हमारे नगर कूड़े के ढेर होते थे। आज वो सुंदर हो गए हैं। गाजियाबाद इसका बड़ा उदाहरण है।
पहले गाजियाबाद आने से लोग डरते थे। गंदगी के कारण कोई आना पसंद नहीं करता था। आज हमारे नगर स्मार्ट हो गए हैं। यूपी आज आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि हापुड़ के पापड़ के बगैर भोजन का स्वाद आता ही नहीं है लेकिन हापुड़ ने आज अपनी एक और नई पहचान बनाई है। गढ़मुक्तेश्वर इसका बड़ा उदाहरण है।