राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर लौट रहे युवक को दबोचा, बंदूक-कारतूस बरामद
मेरठ के किठौर में देर रात पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर लौट रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दो मृत मोर, एक 12 बोर की बंदूक और काफी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस मेरठ गढ़ मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगा। वहीं, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार युवक को दबोच किया। पुलिस ने युवक के कब्जे से दो मृत मोर, 12 बोर की बंदूक व 19 कारतूस बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कस्बा शाहजहांपुर निवासी इनायत पुत्र जफर उल्ला खां बताया। आरोपी ने बताया कि उसने मोर का शिकार गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव से किया है।
[banner id="981"]