
कार्तिक मेले में जिला पंचायत सदस्य पर फायरिंग
गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले में जिला पंचायत सदस्य अतुल पूनिया पर फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मेरठ सेक्टर में उनके डेरे के बाहर चार लोगों ने फायरिंग की, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए। अतुल पूनिया के रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, थाना धौलाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लोढ़ा के निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि उनका परिवार मेला स्थल पर डेरा डाले हुए था। मंगलवार शाम को जब वे जिला पंचायत सदस्य अतुल पूनिया के साथ डेरे के बाहर बैठे थे, तभी मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव ढढरा के निवासी योगेश उर्फ लाला अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने …
[banner id="981"]