हापुड़ में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर नए हाईवे के पास बुधवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बुधवार सुबह एक कार गढ़ से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार रसूलपुर के पास नए हाईवे पर पहुंची तो कुचेसर चौपला पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार मुसरा (10), शहरीन (14) तथा मेहरूनिशा (52) घायल हो गए। सूचना पाकर 108 एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।
[banner id="981"]