Hapur पशु दौड़ के दौरान नाले में पलटी भैंसा-बुग्गी
गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान पशु दौड़ का आयोजन दो श्रद्धालुओं के लिए भारी पड़ गया। शुक्रवार रात मेरठ जनपद के रोहटा क्षेत्र के कुछ श्रद्धालु नक्का कुआं मंदिर से मेला स्थल तक भैंसा दौड़ का आयोजन कर रहे थे। दौड़ के दौरान, एक तेज रफ्तार से दौड़ रहे भैंसे के बिदक जाने पर वह नाले में जा गिरा और उसके साथ बुग्गी भी पलट गई। इस हादसे में बुग्गी के नीचे दबकर दो श्रद्धालु घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भैंसे को नाले से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं से बार-बार अपील की जा रही है कि वे पशु दौड़ का आयोजन न करें। लाउडस्पीकर के माध्यम से भी इस संबंध में जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति पशु दौड़ का आयोजन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।