जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्थान बनाकर किया जिले का नाम रोशन
Students of JMS World School brought glory to the district by securing a place
in the CBSE National Shooting Championship.
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्र रुद्र प्रताप शिशोदिया, दिव्यांश सिंह सिद्धार्थ,, कार्तिक शर्मा ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जो 21/10/20204 से 26/10/2024(2024-25) दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल मे अयोजित की गई जिसमें अंडर 14 टीम वर्ग एम कांस्य पदक जीत कर जले का नाम रोशन किया ।
इस नेशनल प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई नॉर्थ जोन में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल टीम ने क्वालीफाई किया था । प्रत्येक जोन से दो टीम का चयन सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता के लिए होता है आज जैसे ही यह खबर विद्यालय परिसर में पहुँची वैसे ही पूरा परिसर जीत के जशन में झूम उठा। ढोल और पटाखों से जीत का जशन मनाया गया ।
सभी विजेताओं व कोच का स्वागत स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंहल, सचिव डॉ रोहन सिंहल एवं प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने फूलो की माला पहनाकर किया प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने बताया कि इससे पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय की शूटिंग टीम ने जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है । साथ उन्होंने बताया कि शूटिंग एक ऐसा गेम है जिसमें शारीरिक व मानसिक एकाग्रता समन्वय ध्यान स्व नियंत्रण को बढ़ाने के लिए अभ्यास किए जाता है
शूटिंग के अभ्यास करने वाले छात्रों के प्रतियोगियों के जीवन में शारीरिक व मानसिक एकाग्रता समन्वय ध्यान स्व नियंत्रण सामान्य रूप से झलकता है जिससे छात्र अपने जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी इसका लाभ उठा पता है शूटिंग के सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र वह पदक जीतने पर देश के विभिन्न प्रख्यात विद्यालय व विश्वविद्यालयों मैं प्रवेश व विभिन्न प्रकार की सरकारी व ग़ैर सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन होता है। यह उपलब्धि खेलो इंडिया यूथ गेम आईसीएफई गेम्स के लिए सिलेक्शन के रास्ते खोलता है