किसानो की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये-जिलाधिकारी
Farmers' problems should be resolved on priority basis - District Magistrate
किसान दिवस में प्राप्त शिकायत का एक सप्ताह में निस्तारण कर उसकी जानकारी उपनिदेशक कृषि एवं शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने किसान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकताओं में प्राथमिक रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए।
किसान दिवस में जिलाधिकारी ने किसानों की विद्युत, सिंचाई, आवारा पशु, सफाई, भूमि पैमाइश, यूरिया वितरण एवं नैनो यूरिया, सड़क, योजनाओं का लाभ तथा अन्य संबंधित शिकायतोंको निर्धारित अवधि में समाधान करने को कहा।
किसान दिवस में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के कृषको एवं कृषक प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में सर्वप्रथम श्री योगेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक हापुड़ द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियो एवं कृषक बन्धुओ का स्वागत किया गया। इसके उपरान्त अध्यक्ष महोदया की अनुमति से किसान दिवस की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
उप कृषि निदेशक हापुड़ द्वारा गत्तमाह सितम्बर, 2024 के किसान दिवस में प्राप्त शिकायतो से सम्बन्धित निस्तारण आख्या उपस्थित सभी कृषको के समक्ष पढ़कर सुनाई गयी तथा निस्तारण सम्बन्धी विस्तृत विवरण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कृषको को अवगत कराया गया। किसान दिवस में विभिन्न कृषको द्वारा समस्या लिखित रूप से अवगत करायी गयी।
जिलाधिकारी महोदया हापुड़ द्वारा किसान दिवस में समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों / प्रतिनिधियों को अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह में करके प्रत्येक दशा में निस्तारण की कार्यवाही की
प्रति किसान दिवस के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक, हापुड कार्यालय निकट कोतवाली में उपलब्ध कराते हुये एक प्रति शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि किसानों को बैंक अधिकारी घुमाये नहीं तथा बैंक अधिकारी किसानों के लिए है ना कि किसान बैंक के लिए है
अतः उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान लगभग कर दिया गया है हमारी कोशिश रहेगी कि नया गन्ना भुगतान भी समय से कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से किसानों की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, बैंक अधिकारी, किसानगण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।