(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी | इस कथा का आयोजन JMS School NH-9 पर होगा | इस कथा के आयोजन ऋतू चौधरी उनके पति मोनू मालिक और शिव महापुराण समिति हापुड़ के द्वारा किया जा रहा है अगर आप भी प्रदीप मिश्रा जी की कथा को सुनना चाहते है तो आप भी 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कथा का आनंद ले सकते है कथा से पहले कलश यात्रा का भी कार्यक्रम होगा |
भक्तो के लिए सुविधाएं (Facilities for devotees)
भक्तो के लिए ,बैठने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल , स्वच्छ पानी , पार्किंग ,खाने के लिए भंडारा और दुकान की व्यवस्था की गयी हे आप ट्रैन से आते हो तो कथा स्थल की दूरी हापुड़ स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर और बस अड्डे से करीब 4 किलोमीटर दूर है | यहां से e -रिक्शा ,टेम्पो ,कार से तहसील चोपला से बुलन्दशहर रोड होते हुए NH -9 JMS School कथा स्थल तक आप जा सकते हो आप अगर अपने वाहन से आते हो तो गढ़ दिल्ली बाईपास NH -9 पर JMS School तक आसानी से आ सकते है |