(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर : करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे ड्रग वेयर हाउस के निर्माण में घोटाले की दुर्गंध आ रही है | भवन की दीवारों और पिलरों में दरारें पड़ चुकी हैं | जबकि निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री भी कई सवाल खड़े कर रही है | जिससे ज़ाहिर है कि निर्माण कंपनी ने कार्य में अनियमितताएं बरती जाने व वेयर हाउस में भृष्टाचार होने के संकेत दे रहा है |
https://hapurhulchul.com/?p=19743
रिपोर्ट के मुताबित बताया जा रहा है कि (According to the report it is being said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के खुर्जा सूरजमल जटिया अस्पताल (District Combined Hospital) परिसर में दवाइयां रखने के लिए बनाए जा रहे भवन (Drug Warehouse) की हैं | जबकि पिलर बनाने में लगाई गई सामग्री सीमेंट भी हाथ से छूट रही है | निर्माणाधीन भवन की यह हालत तब है जब उसे बने अभी कुछ ही महीने बीते हैं |
चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि (Medical Officer Dr. Vinay Kumar told that)
मामले का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य एचएसएससी इंडिया लिमिटेड नोएडा द्वारा करीब आठ करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है | इसके लिए स्वीकृत धनराशि का अभी चार करोड़ 37 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं | संज्ञान में आया है कि भवन की दीवारों में दरार पड़ रही हैं | यदि ऐसा है तो किसी अन्य एजेंसी से भवन की जांच कराई जाएगी | यदि खामियां पाई जाती हैं तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा | उसके बाद ही भवन को सुपुर्दगी में लिया जाएगा |
[banner id="981"]