पारिवारिक विवाद में युवक की निर्मम हत्या, गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से कई वार
चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक की टीम ने भी जाकर जांच पड़ताल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात्रि हरदी खुर्द कड़ैहा पुरवा निवासी राम कैलाश (36) पुत्र लुल्ला प्रसाद कोल की धारदार हथियार से पारिवारिक लोगों ने हत्या कर दी। बताया गया है कि राम कलेश के घर के सामने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन गई हुई थी।
पाइप के ऊपर पत्थर की खाई बनी हुई थी। दो सप्ताह पहले पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण कराते समय पत्थर की खाई को हटा दिया था और राम कलेश ने वहां से कनेक्शन ले लिया था। इसके चलते सामने पारिवारिक समरजीत पुत्र रामजतन, उसका बेटा धर्मराज और पत्नी सरोज देवी ने इसका विरोध किया था।
इसके चलते राम कैलाश व समरजीत के बीच जमकर गाली गलौज हुई थी। इसके बाद समरजीत और धर्मराज ने राम कैलाश को घसीट कर घर से बाहर कर दिया। इसके बाद अपने घर के पास धारदार हथियार से उसके गर्दन और सिर पर कई वार कर हत्या कर दी।
इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद धर्मराज, सरोज व अन्य लोग थाने पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे सीओ मऊ थानाध्यक्ष बरगढ़ वह डॉग स्क्वॉयड की टीम ने जाकर जांच पड़ताल की। उधर पुलिस ने मामला हत्या का दर्ज कर लिया है, जबकि समरजीत अभी फरार है।
[banner id="981"]