क्या हापुड़ नगर पालिका सीट पर चलेगा बसपा का पुष्पा राज
हापुड़ को जिला बने बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. मायावती की सरकार में ये जिला अस्तित्व में आया था. पश्चिमी यूपी का हापुड़ जिला 2011 में अस्तित्व में आया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने सितंबर 2011 में पंचशीलनगर के नाम से ये नया जिला बनाया था.अभी हापुड़ NCR में आता है. ये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 60 किलोमीटर के दायरे में है. हापुड़ जिले मैं तीन नगरपालिका व् एक नगर पंचायत सीट है।
बात यदि करे प्रत्याशियों की तो भाजपा ने इस बार नगर पालिका चेयरमैन पद पर सोमती केन को उम्मीदवार बनाया है तो वही गठबंधन ने पूजा व कांग्रेस ने पूर्व विधायक व् चैयरमेन धर्मंपाल सिंह की पुत्री मानवी सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है वंही बसपा से 2017 में विधानसभा चुनाव लड़े श्रीपाल सिंह की पत्नी पुष्पा देवी को चैयरमेन पद का उम्मीदवार बनाया है।
फिलहाल सभी प्रत्याशी जनता को साधने में जुटे हुए है लगातार प्रत्याशी जनसम्पर्क कर रहे है पुष्पा देवी लगातार लोगो के बिच पहुंचकर अपने लिए प्रचार प्रसार कर रही है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दूसरे चरण के तहत 11 मई को नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे। हापुड़ नगर पालिका सीट पर इस बार कुल 2 लाख 24 हजार 961 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। हापुड़ नगर पालिका सीट पर मुस्लिम व् दलित मतदाता अधिक है इस जातीय समीकरण के अनुसार बसपा की पुष्पा देवी अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ती हुई नजर आ सकती है।
बात अगर दो प्रत्याशियों के बिच टककर की तो जातीय समीकरण व पिछले चुनावो के परिणाम की तो इस बार टक्कर बसपा की पुष्पा देवी व् भाजपा की सोमती केंन के बिच हो सकती है। लेकिन क्या हापुड़ में चलेगा बसपा का पुष्पा राज या फिर चेलगा सोमती केन व् कमल का जादू यह तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा