(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में एक और मरीज में हुई डेंगू की पुष्टि | मरीज में डेंगू की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की लैब में की गई एलाइजा जांच में हुई है | वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में किए जा रहे सर्वे के दौरान 67 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है |
अधिकारियों के अनुसार (According to officials)
जिले में वर्षा का मौसम खत्म होते ही मच्छरजनित रोग बढ़ने शुरू हो गए हैं | मलेरिया के साथ डेंगू भी जिले में फ़ैल रहा है | जिला अस्पताल की लैब में 15 मरीजों के खून के नमूने लेकर एलाइजा जांच को भेजे गए थे | जांच के अनुसार एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है | स्वास्थ्य विभाग में डेंगू के आंकड़े में मरीज को भी शामिल कर लिया गया है | अधिकारियों के अनुसार आदर्श नगर कॉलोनी में डेंगू का मिला मरीज | वहीं डीएमओ सतेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल की लैब का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सही प्रकार से संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच कराने के निर्देश दिए |
अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि (Officer Satendra Kumar told that)
जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज का स्वास्थ्य स्थिर है और उसकी ब्लड प्लेटलेट्स भी स्थिर बनी है | मरीज की लगातार निगरानी की जा रही है | यदि आवश्यकता पड़ती है तो मरीज को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया जाएगा | जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है, उन्हें तत्काल दवाई का छिड़काव कराकर नष्ट करा दिया गया है |