(www.hapurhulchul.com) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को वैन करने की मांग कि है | भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण के साथ अनिल हुण, कटार सिंह, संजय त्यागी आदि किसानो ने दिल्ली रोड़ स्थित सिनेमाघर में 6 अगस्त को कंगना रनौत की फिल्म रिलीज होने जा रही है | जिसे प्रशासन को वैन करना चाहिए |
इस मौके पर उपस्थित रहे (be present on this occasion)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित कहा गया है कि भारत में सभी जातियो का सम्मान किया जाता है इस फिल्म से जो दिखाया जा रहा है वो सही नहीं है | इस मौके पर रबजीत सिंह, कटार सिंह,अनिल हूण आदि मौजूद रहे |