(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह और सचिव विकास त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह से मिला | अधिवक्ताओं ने एसपी को बताया कि 29 अगस्त 2023 को पुलिस द्वारा हापुड बार एसोसियेशन के निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया था तथा अधिवक्ताओ के विरूद्ध झूठे फर्जी मुकदमें दर्ज करा दिये थे | जिसके उपरान्त समूचे उत्तर प्रदेश में इसके विरूद्ध धरना प्रदर्शन व आन्दोलन हुआ था |
https://hapurhulchul.com/?p=18581
मुकदमों को वापिस कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि (Demanding the withdrawal of the cases, he said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित अधिवक्ताओं ने बताया कि इसको लेकर हापुड़ के अधिवक्ताओं में अत्याधिक रोष व्याप्त है तथा शासन द्वारा अधिवक्ताओ से जो वादा किया गया था उसकी वादा खिलाफी की जा रही है | उन्होंने फर्जी मुकदमों को अतिशीघ्र वापिस कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो हापुड बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण आन्दोलन करने के लिए विवश होगें |
इस अवसर पर उपस्थित रहे (be present on this occasion)
इस अवसर पर संजय कंसल, अजीत चौधरी, भोपाल शिशौदिया, नरेन्द्र शर्मा, हाजी ऐनुलहक अनिल आजाद, अंकुर शर्मा, वीरेन्द्र सैनी, महेन्द्रसिंह, गुलाब सिंह, अक्षयू गुप्ता, मोहित त्यागी, राजकुमार शर्मा, अतुल गर्ग, इमरान तोमर, दीपक, मयेक त्यागी, बलराम तामर आदि मौजूद थे |