(www.hapurhulchul.com) आईआरडीए में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर दें | आईआरडीए में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं | भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 49 पद भरे जाएंगे | आईआरडीए में एक्टुरियल, फाइनेंस, लॉ, आईटी, रिसर्च के पदों पर 5- 5 पदों और जनर्लिस्ट के 24 पदों पर भर्तियां निकली हैं | इनमें जनरल कैंडिडेट्स के लिए 21 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 4 सीटें, ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 8 और एसटी के लिए 4 पद रिजर्व हैं |
जरुरी योग्ताएं (essential skills)
1- एक्टुरियल के लिए आवेदकों को 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही साल 2019 में एआईए के 7 पेपर्स में क्वालिफाई होना चाहिए |
2- फाइनेंस की भर्तियों के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन के साथ ही एसीए/सीएफए जैसे कोर्सेज किए होने चाहिए |
3- आईटी के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मास्टर्स इन कंप्यूटर होनी चाहिए |
4- रिसर्च के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए |
5- जनरलिस्ट के पदों के लिए आवेदकों के पास 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चीहिए |
पदों की सैलेरी कितनी होगी (What will be the salary of the posts?)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित आईआरडीए की इन भर्तियों के लिए न्यूनतय आयु 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है | ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी को 3 साल और एसटी एससी को 5 साल की छूट मिलेगी | वहीं, पीडब्ल्यूबीडी (एसटी/ एससी) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 15 साल, पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी) कैंडिडेट्स को 13 साल, पीडब्ल्यूबीडी (जनरल) कैंडिडेट्स को 10 साल की छूट मिलेगी | आईआरडीए की इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा पैटर्न अलग होगा | इन पदों के लिए एक पेपर 90 मिनट का और दूसरा पेपर 60 मिनट का होगा | आईआरडीए की इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी है | शुरुआती सैलरी 44,500 होगी | इसमें कई तरह के अलाउंसेज मिलने के बाद 1.46,000 रुपये तक मंथी सैलरी मिलेगी |