(www.hapurhulchul.com) मेरठ लखनऊ के मध्य प्रस्तावित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हापुड़ होकर चलेगी जिस का लाभ हापुड़ के यात्रियों को भी मिलेगा | 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उदघाटन करेंगे | अभी यह तय नहीं है कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन कब से होगा |
https://hapurhulchul.com/?p=18461
किस रूट पर किया जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन (On which route will Vande Bharat Express be operated?)
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर किया जाएगा | मंगलवार को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सूचना जारी होने के बाद मुरादाबाद रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं | इस ट्रेन में सामान्य चेयरकार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में यात्रा की जा सकेगी |
किन किन स्टेशनो पर ठहराव दिया जायेगा (At which stations will the stoppage be given?)
लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर, समय सारणी और किराया सूची सितंबर के पहले सप्ताह जारी कर दी जाएगी | मुरादाबाद के अलावा इस ट्रेन को हापुड़, रामपुर, बरेली में ठहराव दिया जाएगा | इस ट्रेन का संचालन उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल करेगा | 31 अगस्त को ट्रेन को अतिथि यात्रियों के लिए चलाया जाएगा | यात्रा करने वाले अतिथियों को यात्रा पास जारी किए जाएंगे | मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे | स्थानीय स्तर पर मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं |