(www.hapurhulchul.com) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप के बाद निर्मम हत्या के विरोध में एबीवीपी के नेतृत्व में छात्रों ने एसएसवी पीजी कॉलेज से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट पर पहुंच हंगामा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा |
https://hapurhulchul.com/?p=18307
जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने बताया (District coordinator Tushar Bhardwaj told)
एबीवीपी के जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने बताया प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत शर्मसार करने वाली है | इस घटना पर बंगाल सरकार मौन है और दोषियों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है | उपद्रवियों ने घटना के साक्ष्य तक नष्ट कर दिए हैं | संगठन के प्रदेश सहमंत्री अर्जुन बटार ने कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा |
वहां छात्रों ने जमकर (There the students fiercely)
छात्र हित, समाज हित और नारी शक्ति के सम्मान के लिए सात सूत्रीय मांगों को संज्ञान लेते हुए शीघ्र निस्तारण किया जायेगा | दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर, जिलेभर से आए कार्यकर्ता और छात्र एसएसवी पीजी कॉलेज के बाहर एकत्र हुए | यहां से नारेबाजी करते हुए छात्र कलक्ट्रेट तक पहुंचे | वहां छात्रों ने जमकर भारत माता की जय, न्याय दो जैसे नारों के साथ नारेबाजी व प्रर्दशन किया | इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई |